श्रद्धा-भक्ति के रैले में सेवा की मिसाल बना सरस्वती कैंप
माघ मेला 2026 में सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा स्वच्छता अभियान व भंडारे की घोषणा

प्रयागराज। 11 जनवरी 2026 प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के पावन वातावरण में श्रद्धा और सेवा की अनुपम मिसाल देखने को मिली। सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान, अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से शनिवार को अरैल सेक्टर नंबर–7, संकटमोचन मार्ग स्थित सरस्वती कैंप में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान एवं साज–सज्जा कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत कैंप परिसर एवं आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही शिविर को सुव्यवस्थित एवं आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा एवं सकारात्मक वातावरण प्राप्त हो सके।
संस्थान की ओर से जानकारी दी गई कि प्रतिवर्ष की भांति वर्ष 2026 में भी सरस्वती परिवार द्वारा माघ मेले के दौरान विभिन्न पर्व–पर्व पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इन भंडारों में श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों को मां गंगा का प्रसाद वितरित किया जाएगा, जिससे सेवा और समर्पण की परंपरा निरंतर बनी रहे।
इस अवसर पर कुंवर जी तिवारी, सुनील मिश्रा, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, ऋषि दीक्षित, सुनील कुशवाहा, एडवोकेट आत्म प्रकाश यादव, डॉ. एस.बी. यादव, संदीप केसरवानी, शशिकांत पांडेय, शिव प्रताप सिंह, इन्दु प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र पाल, सौरभ यादव, कार्तिकेय तिवारी, तुलसी तिवारी, राजकुमार विश्वकर्मा, प्रेम चन्द्र प्रजापति सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने माघ मेले में स्वच्छता, सेवा और सामाजिक सहयोग को निरंतर बनाए रखने का संकल्प लिया।



