Uncategorized

ओवैसी की पार्टी के नेता पर महिला वकील से रेप व धर्म परिवर्तन का आरोप, FIR दर्ज

 

डॉ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार नजर इंडिया 24

जयपुर। ओवैसीदीन ओवैसी की पार्टी मजलिस -ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएम आईएम AIMIM) के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं नेता पर एक महिला वकील ने नशीला पदार्थ पिलाकर लाकर उसके साथ रेप करने और फिर वीडियो फोटो से ब्लैकमेल कर लगता दुष्कर्म करने तथा धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

टोंक कोतवाल भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि मूलतः जयपुर के रहने वाली और वकालत कर रही एक महिला ने कोतवाली में एक रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया कि टोंक निवासी काशिफ जुबेरी ओवैसी की पार्टी का पूर्व राजस्थान लीगल एडवाइजर और पूर्व प्रदेश महासचिव रह चुका है। हालांकि फिलहाल वह पार्टी में किसी भी पद पर नहीं है। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह शादीशुदा है और उसके 10 साल का बेटा है । वह वकालात कर रही है और पिछले कुछ समय से कोर्ट में प्रैक्टिस भी कर रही थी जयपुर में ही । पारिवारिक मामलों को लेकर पिछले कुछ समय से उसके और पति के बीच अनबन चल रही थी वह पति से अलग रह रही थी। कोर्ट में प्रैक्टिस के दौरान ही काशिफ जुबेरी से मुलाकात हुई थी क्योंकि वह भी पेशे से वकील है।‌ काशिफ जुबेरी को जब यह पता चला कि मेरी और मेरे पति के बीच अनबन चल रही है तो जुबेरी ने मुझसे कहा कि पति से तलाक ले लो मैं तुमसे शादी कर लूंगा और साथ काम करने के दौरान अच्छा संपर्क भी था। करीब 1 साल पहले काशिफ जुबेरी उसे जयपुर स्थित अपने फ्लैट पर ले गया क्योंकि जान पहचान होने और विश्वास के साथ में उसके फ्लैट पर चली गई जहां काशिफ जुबेरी ने उसे चाय पिलाई चाय पीने के बाद उसे बेहोशी हो गई और फिर उसके साथ उसने दुष्कर्म किया जब उसका उसे पता चला तो उसने उसके खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने की बात कही इस पर काशिफ जुबेर ने कहा कि ऐसा मत करो वह उससे शादी कर लेगा और उस पर उसके पति से तलाक लेने का दबाव बनाया। उसके अश्लील वीडियो द फोटो बात कर उसके साथ कई बार रेप किया इससे वह गर्भवती भी हो गई। लेकिन उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में जुबेरी पर आरोप लगाया कि जुबेरी ने उससे निकाह करने के मकसद से धर्म परिवर्तन करने के लिए कुछ खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए कागज में पीड़िता का नाम बदल दिया और उसके निजी फोटो दूसरों को शेयर करने की धमकी देकर शोषण करता रहा। मैं परेशान होकर 15 अगस्त को टोंक आई और काशिफ के माता-पिता से शिकायत की तो उन्होंने भी धमकी देकर मुझे भगा दिया इस दौरान काशिफ जुबेरी ने उसकी व्हाट्सएप चैट डिलीट कर दी और कुछ जरूरी दस्तावेज भी ले लिए यही नहीं और पीड़िता ने शिकायत में यह भी बताया कि आरोपी काशिफ जुबेरी ने उसके बच्चे को काटने की धमकी दी थी जिससे वह डर गई।‌ दो दिन पूर्व एक बार फिर काशिफ जुबेरी को समझाने के लिए टोंक आई तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी इसके बाद उसने फिर दर्ज कराई है पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर जयपुर जांच के लिए भेज दी है चुकी घटना जयपुर की थी इसलिए अब जयपुर थाना पुलिस इस मामले की जांच करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!