अमर बलिदानियों के शौर्य और बलिदान को सम्मान देना समाज का उत्तरदायित्व — कल्पकथा परिवार

जे पी शर्मा। मुख्य संपादक नजऱ इंडिया 24
जयपुर। प्रभु श्री राधा गोपीनाथ जी महाराज की कृपा से संचालित कल्पकथा साहित्य संस्था परिवार द्वारा आयोजित साहित्यिक साक्षात्कार कार्यक्रम ‘कल्प भेंटवार्ता’ श्रृंखला के विशेष अंक में हरियाणा के असंध (करनाल) निवासी प्रख्यात ज्योतिषाचार्य एवं प्रखर राष्ट्रवादी साहित्यकार भारत भूषण वर्मा को भेंटवार्ता पत्रम से सम्मानित किया गया।संस्था की संवाद प्रभारी ज्योति राघव सिंह ने बताया कि यह प्रेरक संवाद कार्यक्रम डॉ. मंजू शकुन खरे के संयोजन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए भारत भूषण वर्मा ने कहा कि जैसी दृष्टि होती है, वैसी ही सृष्टि बनती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सकारात्मक और राष्ट्रहितैषी दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। कल्पकथा के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित इस कार्यक्रम में सम्मान प्रदान करते हुए कल्पकथा संस्थापिका राधा श्री शर्मा ने कहा कि अमर बलिदानियों के शौर्य और बलिदान को सम्मान देना समाज का नैतिक उत्तरदायित्व है, क्योंकि उन्हीं के त्याग से आज हम स्वतंत्र राष्ट्र के नागरिक हैं। कार्यक्रम को चार चरणों व्यक्तिगत परिचय, साहित्यिक यात्रा, दर्शकों के प्रश्न तथा चटपटे प्रश्न अटपटे उत्तर में रोचक ढंग से संपन्न किया गया। अंत में वंदे मातरम् राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन हुआ। तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों, सहभागी साहित्यकारों एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।



